Buy a home : मकान खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें

blog_img

Buy a home : मकान खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें

 

आपके शरीर की जो भी ऊर्जा होती है आप उसी तरह के मकान की तरफ आकर्षित भी हो जाते हैं, यदि आपके शरीर की ऊर्जा किसी भी कारण से गलत चल रही है तो आप हो सकता है अंदर से तो बहुत खुश हों लेकिन वो समय मकान लेने के लिए उचित न हो इसिलिये हमारे शास्त्रों मे मुहूर्त का विधान दिया है परंतु आज के समय मे बहुत सारे लोगों की जन्म कुंडली ठीक नहीं है, जिसकी जन्म कुंडली सही है उसका नाम सही नहीं है, वो वर्तमान मे इस्तेमाल हो रहे नाम के अनुसार मुहूर्त निकलवाकर काम कर लेते हैं, और मुहूर्त देखने वाले भी मात्र कुछ पैसे लेकर आपको आपके हिसाब से जिससे आपको खुशी मिले वो समय निकालकर दे देते हैं, मैं आपको ऐसे ही बहुत सारे वास्तविक तथ्य बताऊंगा जिनका यदि आप ध्यान रखेंगे तो आप बड़ी मुसीबत से बच सकेंगे। Buy a home  गुरु वीरेंद्र शुक्ला जी से फ्री मिलें…


1- हमेशा मकान/जमीन खरीदेते सही जन्म जन्म कुंडली का ही इस्तेमाल करें, यदि सही जनम कुंडली न हो तो किसी ज्योतिषी वास्तु एक्सपर्ट से प्रश्न लग्न द्वारा जांच करवाएँ।
2- जमीन खरीदते समय अपने काम-काज और स्वभाव के अनुसार जमीन की मिट्टी की जांच करवाएँ।
3- आपका मूल स्वभाव और प्रकीर्ति क्या है उसी के अनुसार ही मकान बनवाएँ।
4- आप बना-बनाया मकान ले रहे हैं तो उसे अपने मूल स्वभाव और प्रकीर्ति क्या है उसी के अनुसार ही मकान बनवाएँ।
5- घर का मुख्य द्वार, पूजा का स्थान रसोई, सीढ़ी, टॉइलेट, बाथरूम बच्चों की पढ़ाई का कमरा आदि पहले से सही दिशा मे निर्धारित करें।
6- साउथ-वेस्ट पित्रों, गुरु जनों, और बड़ों का स्थान होता है और नॉर्थ-ईस्ट देवी-देवता, भगवान का स्थान होता है, यदि आप इसके विरुद्ध लगाते हैं तो घर मे संस्कारों के खराब होने वाले हालात बन सकते हैं।
7- छत पर पानी की टंकी का स्थान अलग होता है और अंडर ग्राउंड वॉटर टंकी का अलग स्थान होता है। Buy a home
8- छत पर वेस्ट, नॉर्थ-वेस्ट ठीक है लेकिन जमीन वाला उत्तर, या नॉर्थ-नॉर्थ-ईस्ट दिशा मे ठीक होता है।
9- सेप्टिक टेंक हमेशा साउथ-साउथ-वेस्ट, वेस्ट-नॉर्थ-वेस्ट, या फिर ईस्ट-साउथ-ईस्ट मे रखना चाहिए लेकिन ऐसा करने के पहले अपनी पृकृति की जांच जरूर करवाएँ और भवन की भी करवाएँ और अपने काम-काज, व्यवसाय के अनुसार ही मकान मे ऐसी बदलाव करवाएँ।
10- घर मे स्टोर रूम का सही दिशा मे सही स्थान बनवाएँ, साउथ-साउथ-वेस्ट, वेस्ट-नॉर्थ-वेस्ट, या फिर ईस्ट-साउथ-ईस्ट मे रखना चाहिए।
11- घर मे टॉइलेट का स्थान भी अपने काम-काज के हिसाब से सही दिशा मे बनवाना चाहिए।
12- ध्यान रहे कि वास्तु और ज्योतिष चाहे जितना मर्जी उतना मान लें यदि आप अपने परिवार के सदस्यों, समाज, देश, और दूसरों के लिए अच्छा भाव नहीं रखेंगे तो आपको किसी का लाभ नहीं मिलेगा।
13- ज्योतिष, वास्तु, वैदिक ज्ञान, आयुर्वेद न कभी गलत थे, न होंगे, और न हैं, इंका अध्ययन करने वाले से गलती हो सकती है, गणना करने मे भूल हो सकती है, लेकिन या सनातन सत्य थे, सत्य हैं, और हमेशा सत्य रहेंगे।
14- बहुत ज्यादा तिरछे, कटे हुये, टेढ़े-मेढ़े फ्लैट, जमीन आदि खरीदने से बचना चाहिए।

इस दुनिया मे सब अच्छी और बुरी ऊर्जा का खेल है, यदि मकान, भूमि का आकार सही है तो आप वास्तु और ज्योतिष के अनुसार उसे ठीक कर सकते हैं, ज्यादा खराब होने पर पूरी तरह से ठीक कर पाना असंभव सा हो जाता है। Buy a home हमे YouTube Channel पर Subscribe करें….